For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नई शिक्षा नीति साबित होगी गेम चेंजर : बंडारू दत्तात्रेय

08:49 AM Aug 13, 2024 IST
नई शिक्षा नीति साबित होगी गेम चेंजर   बंडारू दत्तात्रेय

चंडीगढ़, 12 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि शिक्षा समाज की उन्नति के लिए भविष्य को सुरक्षित करने वाला निवेश है। इससे राष्ट्र के हर व्यक्ति के जीवन में उजियारा आता है और वह सदैव कांतिमय बनकर चमकता है। वे सोमवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राजभवन में आयोजित समीक्षा बैठक में राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व कुलसचिवों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति भारतीय शिक्षा व्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति यह भी सुनिश्चित करती है कि सभी गतिविधियाँ एक ही लक्ष्य उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा’ की ओर निर्देशित हों। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नई शिक्षा नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बनने का गौरव प्राप्त करेगा। नई शिक्षा नीति-2020 का क्षेत्र बहुत विशाल और लचीला है।
यह व्यापक होने के साथ-साथ अथाह भी है। नई शिक्षा नीति को लागू कर हम निर्धारित समयावधि में नौजवानों को विश्व स्तरीय गुणवत्ता पूर्वक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध करवा सकें।
उन्होंने आज नई शिक्षा नीति को प्रदेश में किस प्रकार जल्दी से जल्दी पूर्ण रूप से लागू किया जाए, विश्वविद्यालयों में नियमित पदों के विरुद्ध भर्ती मेरिट आधार पर पारदर्शी तरीके से पूरी करने जैसे कुछ गंभीर विषयों पर भी चर्चा की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×