मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नयी शिक्षा नीति से सृजित होंगे रोजगार के नये अवसर : महीपाल ढांडा

09:55 AM Nov 11, 2024 IST
पानीपत में रविवार को लोगों का संबोधित करते शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा। -वाप्र

पानीपत, 10 नवंबर (वाप्र)
प्रदेश के शिक्षा, पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री महीपाल ढांडा ने रविवार को पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 6 गांवों के धन्यवाद दौरे के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूरा करने के करीब होगा, उस वक्त तक भारत विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित हो चुका होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश को ताकत मिली है। केंद्र व राज्य सरकार की नीतियां से विकास को बल मिला है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति ऐसी नीति है जिससे डिग्री व डिप्लोमा लेकर संस्थान से बाहर निकलने वाले युवाओं को रोजगार के नियमित अवसर मिलेंगे। मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति हरियाणा में लागू की जाएगी। उन्होंने नयी शिक्षा नीति के लाभों से भी लोगों को अवगत करवाया व उनसे सहयोग की अपील की। आने वाले समय में भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनेगा इसका श्रेय भारत की जनता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को जा रहा है। जिन कार्यों की उन्होंने शुरुआत की थी उन्हें एक-एक करके पूरा किया जाएगा व जो भी नए कार्य शुरू किए जा रहे हैं उन पर अति शीघ्रता से कार्य होगा। मंत्री ने कहा कि आज देश की पहचान दबंग राष्ट्र के रूप में है। प्रधानमंत्री ऐसे ऐसे देश में गए हैं जहां पर पिछले 60 वर्ष में देश का कोई प्रधानमंत्री नहीं गया था। इन यात्राओं का उद्देश्य देश को मजबूत बनाना। आपसी संबंधों को और मजबूती देना मुख्य रूप से है। दुनिया भर में भारत के लोग पहुंच रहे हैं व हिंदुस्तान का तिरंगा फहरा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश में इस प्रकार से प्रभाव बढ़ रहा है कि भारतीयों की संख्या को देखते हुए वहां की सरकार भी नई-नई योजनाएं बना रही है।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में वेल क्वालीफाइड अध्यापक है जो बेहतर परिणाम दे सकते हैं। जरूरत है तो सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी करने की। उन्होंने कहा कि सरकार सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करेगी ।इस से पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार होगा व उसके परिणाम सार्थक होंगे। सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
मंत्री ने कहा कि देश महिला सशक्तिकरण को लेकर गंभीर है। महिलाओं की सुरक्षा व उन्हें हर क्षेत्र में बराबर का सम्मान दिया जा रहा है। खर्ची में पर्ची वाला समय चला गया अब वहीं युवा आगे बढ़ेंगे जिन में टैलेंट है।
इस मौके पर उनके साथ मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन, अजमेर, मंडल अध्यक्ष संजीव दहिया, गोविंद, सरपंच सुरेंद्र लाला, जोगिंदर, समाज ेविका कुमारी रंजीता कौशिक, भाजपा महिला नेता रामभतेंरी ग्राम सचिव नवीन, करण सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement