For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पंजाब, चंडीगढ़ के काॅलेजों में इसी सत्र से लागू होगी नयी शिक्षा नीति

07:40 AM May 23, 2024 IST
पंजाब  चंडीगढ़ के काॅलेजों में इसी सत्र से लागू होगी नयी शिक्षा नीति
Advertisement

जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 22 मई
पंजाब विश्वविद्यालय से संबद्ध पंजाब व चंडीगढ़ के सभी काॅलेजों में इसी सत्र से नयी शिक्षा नीति लागू होने जा रही है। इसके लिये पंजाब विश्वविद्यालय के डीन काॅलेज डेवलपमेंट कौंसिल (डीसीडीसी) की ओर से दाखिलों संबंधी गाइडलाइन तैयार की जा रही है जिसे 5 जून को होने वाली एकेडमिक कौंसिल की बैठक में फाइनल अप्रूवल दी जायेगी। इसे लेकर पिछले दो दिन से डीन काॅलेज (डीसीडीसी) प्रो. संजय कौशिक की अध्यक्षता में एडमिशन गाइडलाइन्स कमेटी की बैठकों का दौर जारी है। कमेटी की एक और बैठक 28 मई को होगी जिसके लिये कमेटी के सदस्यों को इस पर अपनी राय, सुझाव देने को कहा गया है।
नयी शिक्षा नीति के तहत भी स्ट्रीम्स तो पहले की तरह आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस बनीं रहेंगी लेकिन इसमें ज्यादा विषयों की चॉयस मिलेगी और डिग्री का भी अंतर होगा। आर्ट्स/साइंस/ कॉमर्स में एक साल पढ़ाई करने पर सर्टिफिकेट, दो साल पर डिप्लोमा और तीन साल पूरे करने पर डिग्री दी जायेगी। अंडर-ग्रेजुएट कोर्स में चार साल पढ़ाई करने वालों को ऑनर्स की डिग्री प्रदान की जायेगी और चार साल के कोर्स में 75 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों को ऑनर्स विद रिसर्च की डिग्री दी जायेगी, जो एक साल का पीजी कोर्स कर पीएचडी कर सकेंगे।
पीयू की ओर से जारी टेम्पलेट के अनुसार छात्रों को पहले साल सभी कॉमन विषय पढ़ाये जायेंगे और दूसरे सेमेस्टर के आखिर से उन्हें मेजर व माइनर विषयों का चयन करना होगा। हर मेजर विषय के लिये सेमेस्टर में 15 घंटे की क्लास अटेंड करनी होगी और चार क्रेडिट लाने होंगे यानी कुल 60 क्रेडिट लेने होंगे। इसी तरह माइनर में भी कक्षा 15 घंटे की ही रखी गयी है जबकि क्रेडिट तीन लाने होंगे। दूसरे सेमेस्टर के अंत में हर छात्र को सिंगल मेजर या मल्टी-डिस्सिप्लिनरी स्ट्रीम चुनने का विकल्प होगा। मल्टीडिस्सिप्लिनरी स्ट्रीम चुनने वालों को तीन साल में दो मेजर विषयों में 36 क्रेडिट और माइनर विषय में 24 क्रेडिट लाने होंगे। जो छात्र 75 फीसदी अंक के साथ छह सेमेस्टर पूरे कर लेंगे उन्हें चौथे साल में ऑनर्स के साथ रिसर्च की डिग्री दी जायेगी।
अब छात्रों को पहले से ज्यादा आप्शन मिलेंगे : प्रो. कौशिक
डीसीडीसी प्रो. संजय कौशिक ने बताया कि अब पहले से ज्यादा आप्शन दिये गये हैं। दाखिले संबंधी गाइडलाइन, टेम्पलेट और सिलेबस तैयार हो चुके हैं। एकडेमिक कौंसिल की बैठक के बाद इसे लागू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कालेजों के नोडल अफसरों और प्रिंसिपलों को पहले से ही ट्रेनिंग दी जी चुकी है।
नयी शिक्षा नीति को सीनेट पहले ही दे चुकी मंजूरी : कुलपति
कुलपति प्रो. रेनू विग ने कहा कि पीयू से जुड़े सभी कालेजों में नयी शिक्षा नीति इसी साल से लागू होने जा रही है। पिछले साल सीनेट ने इसे पहले ही हरी झंडी दे दी थी लिहाजा अब इसे लागू करने में कोई बाधा नहीं है। 5 जून को एकेडमिक कौंसिल की बैठक के बाद कालेजों को इस बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये जायेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×