For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नयी शिक्षा नीति से हुयी नये युग की शुरुआत : कादियान

07:31 AM Jan 19, 2025 IST
नयी शिक्षा नीति से हुयी नये युग की शुरुआत   कादियान
सोनीपत के मुरथल स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 18 जनवरी (हप्र)
गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मूल आधार, शिक्षा को संकुचित सोच के दायरों से बाहर निकालना और उसे 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना है। नयी शिक्षा नीति के लागू होने से पूरे देश में एक नए युग की शुरूआत हुई है, जिससे भारत का नव-निर्माण होगा और युवाओं का भविष्य भी स्वर्णिम होगा। विधायक कादियान शनिवार को ताऊ देवीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय, मुरथल में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर राष्ट्रीय संगोष्ठी के शुभारंभ पर छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान 650 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विधायक ने कहा कि शिक्षा की इस क्रांति में हम सबको बढ़-चढ़ कर भाग लेना है और राष्ट्र हित में भारत के भविष्य को नयी शिक्षा नीति के अनुरूप ढालने का सकारात्मक प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को देश में सफलतापूर्वक लागू करने में विश्वविद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस नीति के तहत विश्वविद्यालयों में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
इस मौके पर बीडीपीओ अंकुर कुमार, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सीमा ठाकरान, कीनोट स्पीकर के रूप में डॉ. शेफाली नागपाल, महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां की डायरेक्टर एचआरडीसी डॉ. बंटी कुमार, डॉ. रवि भूषण, डॉ. अनुप्रिया पूनिया समेत महाविद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।

Advertisement

‘ब्रह्मा बाबा ने समाज को पढ़ाया मानवता का पाठ’

गन्नौर (सोनीपत) (हप्र) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, गन्नौर सेवा केंद्र पर शनिवार को प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 56वां पुण्य स्मृति दिवस, विश्व शांति के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में हलका विधायक देवेंद्र कादियान बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। सेवा केंद्र संचालिका बीके अर्चना दीदी ने कहा कि ब्रह्मा बाबा का वास्तविक नाम लेखराज कृपलानी था और जब परमात्मा शिव का अवतरण हुआ तो प्रजापिता ब्रह्मा बाबा कहलाये।
ब्रह्मा बाबा कर्म से सिखाने में विश्वास रखते थे। विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि ब्रह्मा बाबा ने समाज को शांति का संदेश दिया और मानवता का पाठ पढ़ाया। साथ ही लोगों को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि उनकी शिक्षाएं हमें सुख देती है। उनका जीवन त्याग तपस्या का स्वरूप था।
कादियान ने कहा कि गन्नौर के विकास को लेकर उचित कदम उठाए जा रहे है। शहर में अमृत योजना के तहत पाइप लाइन दबाने का जल्द काम शुरू होगा। बस अड्डा का नवीनीकरण किया जाना है। इस तरह अनेक कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस अवसर पर सुदेश दीदी, प्रीति दीदी, संदीप सिंघल, अंकित मल्होत्रा, रामेश्वर, रविंद्र वर्मा, बाबूराम भाई, राजेश अत्री, सुशील, कमल, रामकुमार, विक्रम आंतिल आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement