For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विकास के नये आयाम हो रहे स्थापित : सांगवान

08:24 AM Jun 17, 2025 IST
विकास के नये आयाम हो रहे स्थापित   सांगवान
चरखी दादरी में सोमवार को अल्ट्रासाउंड मशीन व ब्लड बैंक का शुभारंभ करने के बाद बातचीत करते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 16 जून (हप्र)
भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने जजपा अध्यक्ष अजय चौटाला के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश में विधायकों व मंत्रियों की नहीं चलती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर विधायक व मंत्रियों की नहीं चल रही है तो फिर धरातल पर विकास कैसे हो रहा है। भाजपा ने विकास करवाया और हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। तीसरी बार हरियाणा में भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाकर रिकार्ड बनाया। आज पूरे प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। वहीं कांग्रेस की गुटबाजी सड़कों पर आ गई है, पार्टी संगठन तक नहीं बना पाई और न ही बनेगा।
विधायक सुनील सांगवान ने सोमवार को दादरी के मातृ-शिशु अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन व सिविल अस्पताल में जिला स्तरीय ब्लड बैंक का शुभारंभ किया। सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने संयुक्त रूप से दोनों अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने सीएमओ डा. जितेंद्र को सरकार की योजनाओं के अनुरूप मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने को कहा। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि जननायक जनता पार्टी का वजूद हरियाणा की जनता ने तय कर दिया है और जनता ही किसी पार्टी बारे फैसला लेती है। अब साबित हो गया कि हरियाणा में लोग भाजपा को पसंद करते हैं और धरातल पर सही मायनों में विकास हो रहा है। इस अवसर पर सीएमओ डा. जितेंद्र, डिप्टी सीएमओ आशीष मान, राहुल अरोड़ा सहित अनेक चिकित्सक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement