मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नयी दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 91 रन से हराया

07:52 AM Sep 09, 2023 IST
करनाल में शुक्रवार को क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान हुये कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ी और मुख्य अतिथि। -हप्र

करनाल (हप्र)

Advertisement

राणा एकेडमी मैदान में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित करवाई जा रही मध्य अंचल क्रिकेट प्रतियोगिता में नई दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा तथा छत्तीसगढ़ की टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व इंडिया-ए एवं पूर्व आईपीएल क्रिकेट खिलाड़ी सुमित नरवाल ने किया। प्रतियोगिता में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त जे.के. संघाले मौजूद रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त डॉ सुधीर कुमार जायसवाल, भविष्य निधि आयुक्त दीपक नरवाल भी मौजूद रहे प्रतियोगिता के पहले मैच मुख्य कार्यालय नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश के बीच हुआ। मुख्य कार्यालय नई दिल्ली के कप्तान संदीप सिंह नेगी ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसार पर 160 रन बनाए। जिसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 16.1 ओवर में केवल 69 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुख्य कार्यालय नई दिल्ली की टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को 91 रन से शिकस्त देकर मैच अपने नाम कर लिया। नई दिल्ली के कर्ण सतीजा को मैच ऑफ द मैच बने।

Advertisement
Advertisement