नयी दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 91 रन से हराया
करनाल (हप्र)
राणा एकेडमी मैदान में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित करवाई जा रही मध्य अंचल क्रिकेट प्रतियोगिता में नई दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा तथा छत्तीसगढ़ की टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व इंडिया-ए एवं पूर्व आईपीएल क्रिकेट खिलाड़ी सुमित नरवाल ने किया। प्रतियोगिता में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त जे.के. संघाले मौजूद रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त डॉ सुधीर कुमार जायसवाल, भविष्य निधि आयुक्त दीपक नरवाल भी मौजूद रहे प्रतियोगिता के पहले मैच मुख्य कार्यालय नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश के बीच हुआ। मुख्य कार्यालय नई दिल्ली के कप्तान संदीप सिंह नेगी ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसार पर 160 रन बनाए। जिसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 16.1 ओवर में केवल 69 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुख्य कार्यालय नई दिल्ली की टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को 91 रन से शिकस्त देकर मैच अपने नाम कर लिया। नई दिल्ली के कर्ण सतीजा को मैच ऑफ द मैच बने।