For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नीट-पीजी की नयी तिथि दो दिन में होगी घोषित : प्रधान

07:26 AM Jun 30, 2024 IST
नीट पीजी की नयी तिथि दो दिन में होगी घोषित   प्रधान
Advertisement

नयी दिल्ली, 29 जून (एजेंसी)
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) अगले दो दिन के भीतर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) के लिए नयी तारीख की घोषणा करेगा। प्रधान ने पंचकूला में कहा कि चाहे नीट परीक्षा हो या अन्य कोई भी मुद्दा, उस पर सरकार अपना पक्ष रखने को तैयार है। प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद के बीच पिछले सप्ताह नीट-पीजी स्थगित कर दी गयी थी। उधर, नीट-यूजी मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार को गुजरात में 7 स्थानों पर छापेमारी की। इस बीच, गोधरा की एक विशेष अदालत ने जय जलाराम स्कूल के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा, शिक्षक तुषार भट्ट और बिचौलियों विभोर आनंद तथा आरिफ वोहरा को सीबीआई की 4 दिन की हिरासत में भेज दिया। इन सभी पर गोधरा में पांच मई को हुई नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितताओं में शामिल होने का आरोप है।
गुजरात पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था। इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने झारखंड के हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य और एक पत्रकार को गिरफ्तार किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×