हिमाचल में बीपीएल सूची के नये मापदंड मंजूर
05:00 AM Jan 10, 2025 IST
ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 9 जनवरी
हिमाचल सरकार ने बीपीएल की सूची में शामिल किए जाने वाले परिवारों के संबंध में नये मापदंड लागू करने को मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल की आज शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार 18 से 59 वर्ष के आयुवर्ग के बीच बिना वयस्क सदस्य वाले परिवार, महिला मुखिया वाले परिवार, ऐसे परिवार जिनके मुखिया की विकलांगता 50 प्रतिशत या इससे अधिक है, ऐसे परिवार जिन्होंने पिछले वित्त वर्ष में मनरेगा के तहत कम से कम 100 दिन काम किया है और ऐसे परिवारों, जिनके कमाने वाले सदस्य कैंसर, अल्जाइमर, पार्किंसंस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थैलेसीमिया या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं जिससे स्थायी विकलांगता हो सकती है, को बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement