For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

लोकल इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार शुरू होंगे नये कोर्स

08:11 AM Jun 14, 2024 IST
लोकल इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार शुरू होंगे नये कोर्स
चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी बैठक की अध्यक्षता करते हुएं। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 13 जून (हप्र)
चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी की अगुवाई में आज विश्वविद्यालय द्वारा भिवानी के प्रतिष्ठित उद्यमियों की बैठक बुलाई गई और लोकल इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार नए कोर्स प्रारंभ करने तथा विद्यार्थियों को स्किल्ड बनाने पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने कहा कि विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही लोकल इंडस्ट्री में रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उद्यमियों संग यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है, ताकि लोकल इंडस्ट्री के अनुसार विद्यार्थियों को स्किल्ड कर रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्किल्ड बनाने और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप कई नए कोर्स प्रारंभ करेंगे जोकि विद्यार्थियों को रोजगार और स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियां सीमित हैं, ऐसे में समाज के सहयोग से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स प्रारंभ किए जायेंगे जिनमें एक वर्ष पूर्ण होने पर सर्टिफिकेट, दो वर्ष पर डिप्लोमा और तीन वर्ष पर डिग्री मिलेगी और चार वर्ष पूर्ण करने पर रिसर्च वर्क के साथ डिग्री मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इन कोर्सों में विद्यार्थी डेढ़ साल तक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करेंगे और डेढ़ साल तक कंपनी या इंडस्ट्री में व्यावहारिक एवं तकनीकी ज्ञान प्राप्त करेंगे और डिग्री पूर्ण होने पर उन्हें इंडस्ट्री में रोजगार उपलब्ध होगा या वे अपना रोजगार स्थापित करने में सक्षम होंगे। विश्वविद्यालय के पुराने कैंपस में स्वर्ण जयंती यूनिवर्सिटी कॉलेज खुलेगा जिसमें स्नातक स्तर के 8 विभिन्न नए कोर्स प्रारंभ होंगे।
स्नातक में ये नए 8 कोर्स होंगे शुरू
बीएससी फिजिकल साइंस, बैचलर ऑफ लिबरल आर्ट्स, बीसीए इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड, बीकॉम डाटा एनालिसिस, बीबीए, बीपीईएस, बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग, बीएससी मेजर इन फिजिक्स (सेमी कंडक्टर टेक्नोलॉजी)। इन्हीं सब कोर्सों में दाखिले 13 जून से आरंभ किए गए हैं जोकि 28 जून तक चलेंगे। दो दिन 29 और 30 जून तक फॉर्म अपडेशन में रिजल्ट अपडेट करने के लिए दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा दाखिला पोर्टल खोल दिया गया है जिस पर दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शेड्यूल के मुतबिक दाखिला पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
सभी स्थानीय उद्यमियों ने विश्वविद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए अपनी ओर से स्कॉलरशिप देने, सीएसआर फंड से आर्थिक योगदान देने का विश्वास दिलाया। संवाद कार्यक्रम के संयोजक डीन प्रो. एसके कौशिक, सह संयोजक डीन प्रो. सुनीता भरतवाल थे।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. ऋतु सिंह, डीन फार्मेसी प्रो. संजीव कुमार, डीन एकेडमिक प्रो. डीके मदान, प्रो. मयंक किंगर, प्रो. नितिन बंसल, समाजसेवी अजय गुप्ता, डॉ. शिव कांत शर्मा, अशोक बुवानीवाला, प्रो. सुरेंद्र शर्मा, सुरेश गुप्ता, शिव रतन गुप्ता, धर्मेश, मनीष सिंघानिया, सचिन जैन, जितेंद्र गोयल, दीपक, संजय अग्रवाल, पवन गोयल, प्रदीप बंसल, सैलेश जैन, डॉ. संजय गोयल, पवन गोयल, कैलाश गुप्ता, यतीन गोयल, संदीप बंसल सहित आदि गणमान्य नागरिक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×