नये कलेक्टर रेट लागू, पहले दिन किसी भी तहसील में नहीं हो सकी रजिस्ट्री
10:43 AM Dec 03, 2024 IST
Advertisement
सोनीपत, 2 दिसंबर (हप्र)
प्रदेश सरकार के आदेश पर राजस्व विभाग की ओर से सोमवार को नया कलेक्टर रेट लागू कर दिया गया। तहसील कार्यालयों में रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचे लोगों की संख्या तो काफी रही, लेकिन कर्मचारी नये कलेक्टर रेट के आधार पर सॉफ्टवेयर अपडेट करने में ही लगे रहे। ऐसे में नये कलेक्टर रेट लागू होने के बाद पहले दिन किसी भी तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री नहीं हो सकी। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सोनीपत, राई, खरखौदा, खानपुर कलां तहसील कार्यालयों में सोमवार को कोई भी राजस्व संबंधी कार्य नहीं हो सका। विभाग की ओर से सर्कल रेट में पांच से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। नये कलेक्टर रेट जारी होने के बाद कर्मचारी व अधिकारी सोमवार को दिनभर सॉफ्टवेयर अपडेट करने में जुटे रहे। बता दें कि जमीन के कलेक्टर रेट जिला प्रशासन की ओर से तय किए जाते हैं। इलाकों में जमीन के बाजार मूल्य के आधार पर रेट तय किया जाता है। कलेक्टर रेट जिले में जमीन की वह न्यूनतम कीमत है जिस पर प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त की जाती है। अब बढ़े हुए कलेक्टर रेट के हिसाब से जमीन की रजिस्ट्रियां होंगी।
लोगों को वहन करना पड़ेगा अतिरिक्त भार
वैसे भी तहसील कार्यालय में दो सप्ताह से सामान्यत: रजिस्ट्री कम हो पा रही थी। सरकार की ओर से नये कलेक्टर रेट लागू कर दिए गए हैं। अब लोगों को रजिस्ट्री व अन्य राजस्व संबंधी कार्य करने के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।
गन्नौर में सर्कल रेट बढ़ने और साफ्टवेयर अपडेट होने के बावजूद तहसील में रजिस्ट्री करवाने कोई नहीं पहुंचा। नये सर्कल रेट लागू होने से प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ गई हैं, जिससे खरीदारों में हिचकिचाहट है। नायब तहसीलदार गजे सिंह का कहना है कि रजिस्ट्री प्रक्रिया सुचारू है, लेकिन लोग कीमतों के कारण रुके हुए हैं।
सर्कल रेट बढ़ने के बाद पहले दिन सोमवार को किसी भी तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री नहीं हो सकी। नये कलेक्टर रेट जारी होने के बाद कर्मचारी व अधिकारी सोमवार को दिनभर सॉफ्टवेयर अपडेट करने में जुटे रहे। मंगलवार से रजिस्ट्री शुरू होने की उम्मीद है। नये कलेक्टर रेट के आधार पर रजिस्ट्री शुरू होने से राजस्व बढ़ना तय है। -हरिओम अत्री, जिला राजस्व अधिकारी, राजस्व विभाग
Advertisement
Advertisement