मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

New CEC: ज्ञानेश कुमार ने संभाला मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार, जोशी भी संभालेंगे पद

10:28 AM Feb 19, 2025 IST
ज्ञानेश कुमार बुधवार को 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के रूप में पदभार ग्रहण करते हुए : फोटो पीटीआई

नयी दिल्ली/चंडीगढ़, 19 फरवरी (भाषा/न्यू)

Advertisement

ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। ज्ञानेश कुमार मार्च 2024 से निर्वाचन आयुक्त के पद पर कार्यरत थे और सोमवार को उन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया।
राजीव कुमार के मंगलवार को सेवानिवृत्त होने के एक दिन बाद ज्ञानेश कुमार को निर्वाचन आयोग के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुखबीर सिंह संधू निर्वाचन आयुक्त हैं, जबकि विवेक जोशी को सोमवार को निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया।

मुख्य सचिव विवेक जोशी ने छोड़ा प्रभार, दिल्ली में संभालेंगे कार्यभार

भारत सरकार द्वारा चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए हरियाणा कैडर के आईएएस विवेक जोशी ने मुख्य सचिव का प्रभार छोड़ दिया है। मंगलवार को वह दिल्ली में चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे। सचिवालय में चर्चा है कि सोमवार की रात मुख्य सचिव का कार्यभार छोडऩे से पहले उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है।
दिल्ली रवाना होने से पहले विवेक जोशी ने कहा कि वह भले ही बेहद कम समय के लिए हरियाणा में आए लेकिन अपने गृह राज्य में आना उनके लिए गौरव की बात है। छोटे से कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि दिसंबर में शुरू किया गया स्वच्छ हरियाणा मिशन मेरी पहल थी। राज्य के सरकारी कार्यालयों में 50 साल में पहली बार सफाई की गई और मुझे केंद्र से मिली सीख को लागू करने का अवसर मिला। नई जिम्मेदारी और वीआरएस को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को जो फैसला होगा उन्हें मंजूर होगा। विवेक जोशी भारतीय चुनाव आयोग में नियुक्त होने वाले हरियाणा कैडर के तीसरे अधिकारी हैं।
पहले 1971 बैच के अधिकारी एसवाई कुरैशी थे, जो बाद में मुख्य चुनाव आयुक्त बने, उसके बाद 1980 बैच के अधिकारी अशोक लवासा थे, जिन्होंने अपनी नियुक्ति के तुरंत बाद इस्तीफा दे दिया था।

Advertisement

Advertisement