मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बास्केटबॉल की नई अकादमी, ट्रेनिंग सेंटरों से खिलाड़ियों में आएगा निखार

10:10 AM Jul 13, 2025 IST
चरखी दादरी में शनिवार को विधायक सुनील सांगवान से मिलते हरियाणा स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र

चरखी दादरी, 12 जुलाई (हप्र)
हरियाणा स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियोंं ने शनिवार को विधायक सुनील सांगवान से मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक ने पदाधिकारियों को बास्केटबॉल खेल को ऊंचाइयों तक ले जाने व युवाओं में इस खेल के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान किया। एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान अजय श्योराण व महासचिव श्रीपाल ने विधायक सुनील सांगवान से मिलकर गुलदस्ता भेंट किया। विधायक सुनील सांगवान ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल क्षेत्र से जुड़े ऐसे ऊर्जावान एवं समर्पित व्यक्तित्वों को राज्य स्तरीय नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली है। इनकी टीम भावना, अनुभव और सकारात्मक दृष्टिकोण के माध्यम से हरियाणा में बास्केटबॉल जैसे खेल को नई दिशा और गति प्राप्त होगी। विधायक ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में बास्केटबॉल की नई अकादमी और प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना की जाएगी। जिससे राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निखर कर सामने आएंगे और प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। विधायक ने कहा कि बास्केटबॉल एसोसिएशन के उन्नति में उनका भरपूर सहयोग बना रहेगा।

Advertisement

Advertisement