निसिंग में नयी एंबुलेंस सेवा शुरू
करनाल (हप्र) : निसिंग क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य संबंधित जरूरत को देखते हुए एसआरएस ग्रुप की ओर से एक नयी एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत की गई। यह सर्विस प्राइवेट लिमिटेड एम्बुलेंस एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट सुमित सेन ठाकुर द्वारा की गई। सुमित सेन की अध्यक्षता में सरकारी अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र एवं पूर्व ओएसडी मुख्यमंत्री हरियाणा अमरेन्द्र सिंह का निसिंग पहुंचने पर फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। सुभाष चंद्र ने कहा कि एसआरएस ग्रुप की ओर से यह एंबुलेंस सेवा 24 घंटे संचालित रहेगी। जो परिवार पैसे देने में असमर्थ है उसके लिए यह सुविधा बिल्कुल फ्री दी जाएगी। पूर्व ओएसडी अमरेंद्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन रोमी सिंगला, नगर पालिका पार्षद लब्बू जांगड़ा, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि गुरदेव सिंह, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन बलदेव सिंह बरियार, मंदिर कमेटी प्रधान रोशन लाल, वरिष्ठ समाजसेवी पंजाब सिंह, अमीर सिंह मल्ली, सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार बस्तली सहित अन्य मौजूद रहे।