नयी - टांसपोर्ट चौक पर बने 'एयर प्यूरीफायर टावर' का उद्घाटन आज
चंडीगढ़/पंचकूला, 6 सितंबर (नस)
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की आबोहवा में अब लोग खुलकर सांस ले सकेंगे। चंडीगढ़ के सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र सेक्टर 26 स्थित टांसपोर्ट चौक पर भारत का पहला पहला स्मार्ट एयर प्यूरीफायर टावर बनकर तैयार हो चुका है। मंगलवार को यूटी प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल इस टावर का उद्घाटन करेंगे।
इस टावर को पायस एयर प्राईवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। टावर बनाने में कंपनी संचालकों मनोज जेना व नितिन आहलुवालिया का काफी योगदान रहा है। वह बताते हैं कि यह एयर प्योरीफायर लगभग 24 मीटर ऊंचा टावरनुमा ढांचा है, जो आसपास के वातावरण से 3.88 करोड़ क्यूबिक फीट हवा साफ करेगा।
जेना व आहलुवालिया के मुताबिक यह स्मार्ट टॉवर चौक के आसपास के वातावरण से प्रदूषित वायु को अंदर खींचेगा और स्वच्छ वायु बाहर वायुमंडल में छोड़ेगा। इस पर बाकायदा डिस्प्ले भी होगा कि यह स्मार्ट टाॅवर जो हवा अंदर खींच रहा है, उसमें प्रदूषण की कितनी मात्रा है और जो हवा बाहर आ रही है वह कितनी शुद्ध है। यह न केवल प्रदूषण खत्म कर देगा बल्कि इतने ही दायरे में तापमान भी 5 से 6 डिग्री तक कम कर देगा। इसके अलावा अब इसमें एक नया अतिरिक्त फीचर भी जोड़ा जा रहा है, जिसके तहत इतने ही दायरे को इस टॉवर के जरिए सेनेटाइज़ भी किया जा सकेगा।