For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रामा नर्सिंग कॉलेज में नया शिक्षा सत्र शुरू

08:31 AM Sep 30, 2023 IST
रामा नर्सिंग कॉलेज में नया शिक्षा सत्र शुरू
कैथल के रामा नर्सिंग कॉलेज कुतबपुर में शुक्रवार को डॉयरेक्टर सुभाष संधू का स्वागत करती एएनएम की छात्राएं। -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र)

Advertisement

रामा नर्सिंग कॉलेज कुतबपुर में एएनएम व जीएनएम के सत्र 2023-24 के नये बैच शुरू हो गए। छात्राओं का कॉलेज में शुक्रवार को पहला दिन था। सभी छात्राओं के स्वागत में आज कॉलेज पहुंचने पर गेट पर ही मिठाइयां खिलाई गई तथा फूल बरसाए गए। इसके बाद कॉलेज में हवन किया गया, सुख-समृद्धि की कामना की गई। कॉलेज डॉयरेक्टर सुभाष संधू व सुमन संधू ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना की। सुभाष संधू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये दो-तीन साल आपके कैरियर बनाने के लिए हैं। अगर प्यार करना है तो पढ़ाई से करें, ताकि सफलता आपके कदम चूमे। इस मौके पर नर्सिंग का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement