मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ब्रुकफील्ड इंटरनेशनल स्कूल में नया शैक्षणिक सत्र शुरू

07:07 AM Apr 06, 2025 IST
मोहाली के कुराली में शनिवार को ब्रुकफील्ड इंटरनेशनल स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा में भाग लेते छात्र। -निस

मोहाली (कुराली), 5 अप्रैल (निस)
ब्रुकफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, सिसवां रोड में शनिवार को नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत उत्साह, उम्मीद और सकारात्मक ऊर्जा के वातावरण में हुई। स्कूल परिसर छात्रों की मुस्कानों, जोश और उल्लास से भर गया, जब वे छुट्टियों के बाद नये सत्र की शुरुआत करने पहुंचे।
दिन की शुरुआत कक्षा 12 के आत्मविश्वासी छात्रों द्वारा आयोजित विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसने पूरे वर्ष के लिए प्रेरणादायक वातावरण तैयार किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का हर्षपूर्वक स्वागत किया और सभी को शुभकामनाएं दीं। कक्षा 5 और 6 के छात्रों को सीनियर स्कूल में प्रवेश के लिए बधाई दी गई, जो उनके शैक्षणिक सफर का एक अहम पड़ाव है। वहीं, प्री-नर्सरी और नर्सरी वर्ग के लिए आयोजित किंडरगार्टन ओपन हाउस में बच्चों और उनके अभिभावकों की भागीदारी भावनात्मक और उत्साहजनक रही। नन्हे छात्रों के चेहरों पर जिज्ञासा और नई शुरुआत की खुशी साफ झलक रही थी। स्कूल के अध्यक्ष मानव सिंगला ने कहा कि हर नये सत्र की शुरुआत हमें यह याद दिलाती है कि हर बच्चे में असीम क्षमताएं होती हैं। ब्रुकफील्ड में हम केवल ज्ञान नहीं, बल्कि मूल्यों और रचनात्मकता का विकास भी करते हैं। हम एक ऐसे समुदाय का निर्माण करना चाहते हैं जो सीखने और नवाचार को बढ़ावा दे।

Advertisement

Advertisement