मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भतीजे आकाश आनंद होंगे मायावती के उत्तराधिकारी

07:02 AM Dec 11, 2023 IST
बसपा प्रमुख मायावती भतीजे आकाश आनंद के साथ रविवार को लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेने पार्टी कार्यालय जाते हुए। -प्रेट्र
Advertisement

लखनऊ, 10 दिसंबर (एजेंसी)
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। मायावती द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में बुलाई गई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने आए बसपा की शाहजहांपुर इकाई के जिला अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी अध्यक्ष ने बैठक में भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया।
उन्होंने बताया कि यहां बसपा कार्यालय में हुई देश भर के पार्टी नेताओं की बैठक में मायावती ने यह घोषणा की। बसपा के विधान परिषद सदस्य भीम राव आंबेडकर ने भी पुष्टि की कि मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर आकाश आनंद खुद को ‘बाबा साहब के विजन का युवा समर्थक’ कहते हैं। बसपा विधान परिषद सदस्य आंबेडकर के मुताबिक आकाश आनंद 27 साल के हैं। आंबेडकर ने कहा वह (आकाश आनंद) 2017 से बसपा के साथ जुड़े हुए हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने आगरा में एक रैली को संबोधित किया था। बसपा विधायक उमा शंकर सिंह ने बताया कि आकाश आनंद ने लंदन से एमबीए कर रखी है। आंबेडकर ने कहा कि हमें आकाश आनंद के रूप में एक युवा नेता मिला है। जिस राज्य में पार्टी संगठन कमजोर है, वहां आनंद पार्टी को मजबूत करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement