नेपाली किरायेदार ने की मकान मालकिन की हत्या
सोलन, 23 जून (निस)
सोलन के सलोगड़ा के मथिया गांव में नेपाली किरायदार ने अपनी 56 वर्षीय मकान मालकिन की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद भी विषपान कर लिया। पुलिस ने उसे अचेतावस्था में कस्टडी में लेकर आईजीएमसी में उपचार के लिए भेजा है। आरोपी ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब मृतका के बच्चे शूलिनी मेले में घूमने गए थे। वे रात को लौटे तो मृतका को किरायदार के कमरे में लहू लुहान हालत में मृत पाया। पास ही आरोपी भी अचेत पड़ा था। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सलोगड़ा निवासी देवेंद्र कुमार ने रविवार रात को पुलिस थाना सदर सोलन में शिकायत दर्ज कराई कि वे शूलिनी मेले में गए हुए थे। पिता रेलवे में कार्यरत है उनके पिता सीताराम अपनी ड्यूटी पर गए थे। उनकी मां 56 वर्षीय संतोष देवी घर पर अकेली थी।
देवेंद्र ने बताया कि पिछले एक साल से उनके मकान में प्रेम नाम का एक नेपाली किरायेदार रहता था। रात को जब वह घर लौटे, तो उनकी मां घर पर नहीं थीं। तलाश के दौरान जब वह प्रेम के कमरे के बाहर पहुंचे, तो उन्हें शक हुआ। बार-बार आवाज देने के बावजूद प्रेम ने दरवाजा नहीं खोला।