For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Nepal TPS Terminated : नेपाली टीपीएस धारकों को झटका, अमेरिका ने अस्थायी संरक्षित का दर्जा किया खत्म

04:13 PM Jun 08, 2025 IST
nepal tps terminated   नेपाली टीपीएस धारकों को झटका  अमेरिका ने अस्थायी संरक्षित का दर्जा किया खत्म
Advertisement

काठमांडू, 8 जून (भाषा)

Advertisement

Nepal TPS Terminated : अमेरिका ने 2015 के विनाशकारी भूकंप के बाद नेपाल को दिया गया अस्थायी संरक्षित दर्जा (टीपीएस) समाप्त कर दिया है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। अमेरिका के गृह मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना में कहा गया कि इस वर्ष 24 जून को टीपीएस की मियाद समाप्त होने के बाद इसे नेपाल के लिए नहीं बढ़ाया जाएगा।

‘हिमालयन टाइम्स' में छपी खबर के मुताबिक, अमेरिका की गृह मंत्री क्रिस्टी नोएम ने कहा कि लाभार्थियों को मियाद समाप्त होने के बाद, पांच अगस्त तक 60 दिन का समय दिया जाएगा। टीपीएस, बिना किसी अन्य कानूनी दर्जे के निर्दिष्ट देशों से आने वाले आप्रवासियों को 18 महीने तक अमेरिका में रहने की अनुमति देता है तथा सामाजिक परिस्थितियों के कारण सुरक्षित वापसी में बाधा उत्पन्न होने पर कानूनी तौर पर काम करने की सुविधा भी देता है।

Advertisement

नेपाल को सबसे पहले 24 जून 2015 को 18 महीने की अवधि के लिए टीपीएस के लिए नामित किया गया था, यह निर्णय विनाशकारी भूकंप के बाद लिया गया था, जिसके परिणामस्वरूप वहां जीवन स्तर में काफी, लेकिन अस्थायी रूप से व्यवधान उत्पन्न हुआ था।

अमेरिका के गृह मंत्रालय ने 26 अक्टूबर 2016 को इस दर्जे को और 18 महीने के लिए बढ़ाया और इसके बाद इस अवधि में कई बार विस्तार किया गया। इसके अनुसार, लगभग 12,700 नेपाली नागरिकों को यह दर्जा प्राप्त है, जिनमें से 5,500 से अधिक लोग अमेरिका के कानूनन स्थायी निवासी बन गए हैं। हालांकि, यह दर्जा समाप्त होने पर 7,000 से अधिक नेपालियों को स्वदेश लौटना पड़ेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement