For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पड़ोसियों पर डंडे से किया ताबड़तोड़ हमला, बच्चों-महिला सहित 7 घायल

09:14 AM Jun 17, 2024 IST
पड़ोसियों पर डंडे से किया ताबड़तोड़ हमला  बच्चों महिला सहित 7 घायल
Advertisement

फरीदाबाद, 16 जून (हप्र)
भूपानी इलाके में शनिवार रात मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने एक के बाद एक अपने कई पड़ोसियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में बच्चों, महिला समेत 7 लोग घायल हो गये। घायलों को बादशाह खान सिविल अस्पताल में लाया गया। घायल नरेश और नेत्रपाल का इलाज चल रहा है। बता दें की नरेश एक पैर से दिव्यांग है और इस हमले में नरेश की एक 7 साल की बेटी तनीषा को भी चोटें आई है। नरेश ने बताया कि वह भूपानी इलाके में काटी गई नई कॉलोनी में मोहन राम बाबा के मंदिर के पास रहते हैं। शनिवार देर रात एक व्यक्ति ने उन पर उस समय हमला कर दिया जब वे लोग अपने घर के बाहर कुर्सियों पर बैठे थे। उसने लाठी-डंडों से उन्हें पीटना शुरू कर दिया। उसका भाई नेत्रपाल और उसकी बेटी तनीषा उसे बचाने के लिए आई तो हमलावर ने उन्हें भी लाठी डंडे मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। नेत्रपाल का हाथ टूट गया और सिर में काफी गंभीर चोट आई हैं। उसकी बेटी को भी काफी गंभीर चोटें लगी हैं। दूसरे पड़ोसी कंचन ने बताया कि हमलावर मानसिक रूप से कमजोर है। उसके घर वाले अक्सर घर में बंद करके रखते हैं, लेकिन अचानक से वह घर के बाहर आ गया और उसने उनके बेटे विकास पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इसके बाद उनका साला अमरनाथ व अमरनाथ का जीजा परवीन उनकी साली चंचल जब विकास को बचाने के लिए आए तो व्यक्ति ने उन पर भी लाठी डंडों से हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया। पुलिस के सब इंस्पेक्टर फूल कुमार के मुताबिक हमलावर मानसिक रूप से कमजोर है। इसके परिजन उसे अक्सर घर में बंद रखते थे, लेकिन कल वह किसी प्रकार से बाहर आ गया और पड़ोसियों को हमला कर दिया। उसे काबू कर लिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×