मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पत्नी का शव एंबुलेंस में ले जाते पति को पड़ोसियों ने रोका, बुलाई पुलिस

08:43 AM Jun 06, 2024 IST

फरीदाबाद, 5 जून (हप्र)
एनआईटी के एक निजी अस्पताल में कार्यरत 33 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति शव का अंतिम संस्कार करने ले जा रहा था तो पड़ोसियों ने रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एनआईटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस के मुताबिक महिला काफी समय से बीमार चल  रही थी।
जानकारी के अनुसार एनआईटी पांच एल ब्लॉक निवासी अंजलि पिछले 3 महीने से किराए पर रहते थे। करीब चार साल पहले की उसकी शादी दिल्ली निवासी ललित कुमार से हुई थी। एक तीन साल का बेटा भी है। बताया जाता है कि अंजलि का पति भी एक निजी अस्पताल में नौकरी करता है और यहां अंजलि के साथ घर जमाई बनकर रहता है। पड़ोसी ने बताया कि दोनों लड़ाई-झगड़ा करते थे। देर रात भी दोनों की लड़ाई की आवाज सुनाई दी लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि अंजलि की मौत हो गई है। बुधवार सुबह देखा उसका पति उसे एंबुलेंस में लेकर दिल्ली अपने घर जा रहा था तो सभी को शक हुआ इसी दौरान जब उसे रोक कर पूछा गया तो उसने बताया कि अंजलि की मौत हो गई है जिसके बाद पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया। शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। मृतका के परिजन अनिल अरोड़ा के मुताबिक अंजलि के पिता की दो साल पहले मौत हो चुकी है। मां हेमलता का दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहता। साथ में मृतका की बहन भी रहती है। अंजलि की मौत कैसे हुई किसी को पता नहीं। अनिल का आरोप है कि पति की पिटाई से ही उनकी भतीजी की मौत हुई है। उधर एनआईटी थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि महिला बीमार रहती थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।

Advertisement

Advertisement