For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला के खाते से पड़ोसी ही करता था पैसे ट्रांसफर, साइबर टीम ने पकड़ा

08:38 AM Jun 08, 2025 IST
महिला के खाते से पड़ोसी ही करता था पैसे ट्रांसफर  साइबर टीम ने पकड़ा
Advertisement

बल्लभगढ़, 7 जून (निस)
महिला के खाते से पैसे ट्रांसफर करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साइबर थाना बल्लभगढ में इज्जत नगर बरेली उत्तर प्रदेश हाल झुग्गी सेक्टर-11 फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी।
इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उसके खाता से बिना उसकी जानकारी के 13 मार्च से लेकर 20 अप्रैल तक विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 90,930 रुपये कट गये। इस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए सतेन्द्र निवासी गांव दलीपपुर, बरेली, उप्र को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शिकायतकर्ता के पड़ोस में ही झुग्गियों में रहता है और सेक्टर 11 में बिरयानी की रेहड़ी लगता है। आरोपी ने महिला के अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए उसके मोबाइल में फोन-पे एप डाउनलोड किया और उसको एक अन्य एप के माध्यम से छिपा दिया। जब भी उसे पैसे की जरूरत होती तो वह महिला से फोन लेता और उससे पैसे दिल्ली में एक सीएससी सेंटर के खाता में भेज देता और वहां जाकर केश ले लेता। आरोपी से 3000 रुपये बरामद किए गये।

Advertisement

Advertisement
Advertisement