For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नेहरु युवा मंडल धाराबाग ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता

09:00 AM May 29, 2024 IST
नेहरु युवा मंडल धाराबाग ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता
Advertisement

रामपुर बुशहर, 28 मई (निस)
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू के सौजन्य से खेल परिसर निरमंड में एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन निरमंड के आजाद भगत सिंह नोडल युवा मंडल गागनी के सौजन्य से कराया गया जिसमें 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ भूपेंद्र सिंह और अमृत कलश एनजीओ के प्रवक्ता कनिष्क धनेटा द्वारा किया गया। खेल प्रतियोगिता की मुख्य थीम नशामुक्त भारत रहा। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया जिसमें विजेता टीम नेहरु युवा मंडल धाराबाग और उपविजेता नोडल युवा मंडल गागनी रही। इसके साथ ही विजेता व उपविजेता टीमों को नक़द ईनाम व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। खंड खेल युवा स्वयंसेवी लता मेहरा ने नशामुक्त भारत थीम पर अपने विचार व्यक्त किए व युवाओं को नशे से दूर रहने का आग्रह किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×