नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट ने युवाओं के लिए शुरू किया ‘सत्या स्कॉलरशिप प्रोग्राम’
लुधियाना, 12 जनवरी (निस)
नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट ने संस्थापक स्वर्गीय सतपाल मित्तल की 33वीं पुण्यतिथि पर आज लुधियाना, पंजाब के छात्रों के लिए ‘सत्या स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ की घोषणा की। इस मेरिट-कम-मींस आधारित स्कॉलरशिप प्रोग्राम लुधियाना के तहत चुनिंदा कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में इंजीनियरिंग (बीटेक, बीई, बीएससी (इंजीनियरिंग), कंप्यूटर साइंस), मेडिकल (एमबीबीएस, बीडीएस, बीपीटी, बीएससी (नर्सिंग), बीएससी (पैरामेडिक्स) और कॉमर्स (बीबीए, बी.कॉम) के स्नातक और एकीकृत कार्यक्रमों (3-5 वर्ष) का अध्ययन करने वाले, विविध सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले योग्य छात्रों, विशेष रूप से छात्राओं काे मदद दी जायेगी। यह अगस्त 2025 में प्रवेश के लिए पात्र छात्रों पर लागू होगा। इस वर्ष 100 छात्रों से शुरुआत करते हुए यह प्रोग्राम प्रत्येक बैच के सफल कार्यान्वयन के साथ धीरे-धीरे विस्तार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। लक्ष्य है कि प्रोग्राम के चरम पर पहुंचने तक इसका विस्तार 400 स्कॉलर्स तक किया जाए, जिसमें प्रति वर्ष 4 करोड़ का व्यय होगा।
सत्या स्कॉलरशिप का दृष्टिकोण मेधावी छात्रों, विशेष रूप से वंचित पृष्ठभूमि के छात्रों को पूरी तरह से वित्त पोषित स्कॉलरशिप प्रदान कर वित्तीय बाधाओं को खत्म करना है, जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सके। यह उन छात्रों के लिए उपलब्ध होगा जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 5 लाख से कम है।
इस स्कॉलरशिप के प्राप्तकर्ताओं को अपने पाठ्यक्रम की अवधि के दौरान अपने कॉलेज शुल्क का 100 प्रतिशत प्राप्त होगा।
सत्या स्कॉलरशिप पहल की घोषणा करते हुए नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने कहा कि यह अग्रणी पहल विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्रों, विशेष रूप से छात्राओं, विकलांग व्यक्तियों और हाशिए के समुदायों के छात्रों को अकादमिक उत्कृष्टता प्राप्त करने और अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।