मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नेहा धूपिया ने किया ‘उत्कृष्ट आइकॉन्स ऑफ मानव रचना 2024’ का अनावरण

10:55 AM Apr 07, 2024 IST
फरीदाबाद में शनिवार को ‘उत्कृष्ट आइकॉन्स ऑफ मानव रचना 2024’ का अनावरण करती अभिनेत्री नेहा धूपिया। साथ हैं एमआर के अध्यक्ष डा. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डा. अमित भल्ला व अन्य। -हप्र

फरीदाबाद, 6 अप्रैल (हप्र)
मानव रचना में शनिवार को अलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अभिनेत्री और निर्माता, नेहा धूपिया उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में अलुमनाई की पुस्तक ‘उत्कृष्ट आइकॉन्स ऑफ मानव रचना 2024’ का अनावरण भी हुआ, जिसमें पूर्व छात्रों की प्रेरक उपलब्धियों को दर्शाया गया है। इस दौरान मुख्य अतिथि सहित एमआरईआई के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, एमआरईआई सहित संस्थान के अन्य वरिष्ठ गणमान्य उपस्थित रहे।
इस साल सम्मानित हुए अलुमनाई में डॉ. आभा रानी सिंह, चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारतीय राजस्व सेवा प्रो. डॉ.केजी सुरेश, कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, प्रो. डॉ. विक्टर गंभीर, अध्यक्ष, जेईसीआरसी विश्वविद्यालय, प्रियंका मंगला, वैज्ञानिक, इसरो कुणाल चोपड़ा, डिप्टी डायरेक्टर, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, अमित कुमार, साइंटिस्ट, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, ओम प्रकाश करहाना, एशियन चैंपियन, शॉट पुट इंडोर एंड आउटडोर, शपथ भारद्वाज, इंटरनेशनल ट्रैप शूटर सान्या शर्मा, इंटरनेशनल 10 मीटर राइफल शूटर, प्रांजल तंवर, नेशनल चैंपियन, इनलाइन हॉकी, डा. आशीष पुरूथी, डायरेक्टर ऑफ मार्केटिंग, स्टेनली ब्लैक एंड डेकर नितिन अग्रवाल, हैड ऑफ जेनेरेटिव एआईए गूगल, कैफी भारती, संस्थापक व सीएमओ, हाइट्स ग्रुप आकांशा त्रिपाठी, गायिका और गीतकार सुमित शर्मा, अभिनेता, भारतीय फिल्म उद्योग, जतिन चौधरी, फिल्म निर्माता, भारतीय फिल्म उद्योग, डा. वाणी भसीन, गायिका व गीतकार शिवानी भारद्वाज, संस्थापक, फॉक्सटॉक व सामाजिक कार्यकर्ता, अर्पित त्यागी व गौरव दुआ, को-फाउंडर्स, हॉबिट अर्णव कालरा, संस्थापक, बेफोर्व पलक अरोड़ा, संस्थापक, सतगुरु सुपर फूड्स सक्षम गुप्ता, एसोसिएट डायरेक्टर, पीडब्ल्यूसी, डॉ.सोनिया किनरा, डिस्ट्रिक्ट जज, पंचकूला, भावेश बिष्ट, डेटा साइंस इंजीनियर, नोकिया बानी ढल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकाश त्रिखा, को-फाउंडर, कस्तूरी क्रिएशन्स शामिल रहे।
नेहा धूपिया ने कहा कि ऐसे बेहतरीन कार्यक्रम किसी संस्थान के पूर्ण समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम होते हैं। शिक्षा कभी न खत्म होने वाली एक निरंतर यात्रा है और जिंदगी में आप हमेशा सीखते रहते हैं।
इस मौके पर डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि हमारे सम्मानित पूर्व छात्रों के प्रदर्शन से मैं बेहद प्रभावित हूं और खुशी होती है जब हम अपने छात्रों को आगे बढ़ते हुए देखते हैं।

Advertisement

Advertisement