‘रूस-यूक्रेन युद्ध पर सर्दियों में हो सकती है बातचीत’
06:11 AM Dec 11, 2024 IST
वारसॉ (एजेंसी) : पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी देश यूक्रेन में युद्ध पर बातचीत सर्दियों में शुरू हो सकती है, क्योंकि उनका देश एक जनवरी को यूरोपीय संघ की अध्यक्षता संभालने की तैयारी कर रहा है। टस्क ने अपने मंत्रिमंडल को बताया, ‘हमारी अध्यक्षता (यूरोपीय संघ में) अन्य बातों के अलावा, राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने के लिए भी जिम्मेदार होगी। बातचीत के दौरान स्थिति कैसी होगी, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है। यह (बातचीत) इस वर्ष सर्दियों में शुरू होगी।’ पोलैंड़ शुरू से कीव के सबसे मजबूत समर्थकों में से एक रहा है।
Advertisement
Advertisement