मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विभाग की लापरवाही, वार्ड पर भारी

10:20 AM Jul 09, 2023 IST
डबवाली के वार्ड 19 में एक गली में खड़ा बरसात का पानी। -निस
Advertisement

डबवाली, 8 जुलाई (निस)
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की लापरवाही वार्ड-19 के लोगों पर भारी पड़ रही है। वार्ड में तीन वर्ष पहले डाला सीवरेज आज तक चालू नहीं हो सका। जबकि पानी की नयी पाइप डालने का कार्य अभी पैंडिंग पड़ा है। इसके चलते गलियों के निर्माण में देरी हो रही है। गौर हो कि वार्ड-19 गांव डबवाली से शिवनगर का क्षेत्र है, बाहरी क्षेत्र होने के कारण यह वार्ड विकास से काफी पिछड़ा हुआ है। नगर परिषद ने वार्ड की 12 गलियां बनानी है। सप्लाई पाइप न डाले जाने तक गलियां नहीं बन सकती। वार्ड के निवासी कराजपाल, विक्की, जगदीप, कर्मचंद व राजकुमार ने बताया कि सीवरेज न होने से बरसात के मौसम में गलियों के हालात बद से बदतर हो रहे हैं। वार्ड निवासियों ने नगर परिषद के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा को मांग पत्र देकर वार्ड की जमीनी स्थिति से अवगत करवाया। चेयरमैन ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग को जल सप्लाई की पाइपें निर्धारित समय में डालने को कहा गया है, ताकि समय पर गलियों का निर्माण हो सके। वार्ड 19 के पार्षद हरजिंदर सिंह ने कहा कि जल सप्लाई की चार इंच मोटी ज़मींदोज़ पुरानी पाइपें काफी नीची हैं। जिससे सप्लाई में दिक्कत आती है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ विशाल ज्याणी का कहना था कि डेढ़ वर्ष पहले सीवरेज की लाइन डाली गई थी। ऐतराज के कारण पहले कई जगह दिक्कत थी, जिसे सुलझा लिया गया है। वार्ड-19 में सीवरेज का मेन पंपिंग स्टेशन बन गया है, चैंबर बन रहा है, मोटरों का ठेकेदार ने आर्डर दे रखा है। जल सप्लाई की 6 इंच पाइप इसी माह आने की उम्मीद है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
लापरवाही,वार्डविभाग
Advertisement