अधिकारियों की लापरवाही, चौराहों पर 200 टन कचरा बिखरा
नारायणगढ़, 28 दिसंबर (निस)
सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन जिला सचिव सतीश सेठी व रमेश नन्हेड़ा ने कहा कि नगरपालिका अधिकारियों की लापरवाही के चलते नारायणगढ़ शहर में लगभग 200 टन कचरा चौक-चौराहों पर बिखरा पड़ा है। दो दिन की बरसात के चलते अब यह कचरा गलियों में बिखरने लगा है, जिस कारण बीमारी फैलने का खतरा बन गया है। इस सबके बावजूद प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठा है। गंदगी के कारण शहरवासी परेशान हैं, वहीं कूड़ा एकत्र करने वाले 35 सफाई कर्मचारियों का रोजगार भी समाप्त हो गया है। कर्मचारी लगातार नगरपालिका कार्यालय में आकर सचिव व चेयरपर्सन से काम दिये जाने की मांग कर रहे हैं, परन्तु नया टेंडर न होने के कारण सफाई कर्मचारियों को काम नहीं मिल रहा। सीटू के प्रतिनिधिमंडल ने 26 दिसंबर को इस बारे सचिव नगरपालिका से मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि टेंडर की फाइल डीएमसी कार्यालय अम्बाला में भेजी हुई है। सीटू नेताओं ने कहा कि एक तरफ सरकार सुशासन की बात करती है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में ही प्रशासन शहरवासियों को नारकीय जीवन में धकेल रहा है।