मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इलाज में लापरवाही से महिला की हुई मौत

07:20 AM Jun 12, 2025 IST

रेवाड़ी, 11 जून (हप्र)
लगभग एक वर्ष पूर्व इलाज के लिए नगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुई एक महिला मरीज की ब्लीडिंग (रक्तस्त्राव) नहीं रोक पाने पर हुई मौत के मामले में अब अस्पताल के सर्जन पर एफआईआर दर्ज हुई है। सीएमओ द्वारा गठित बोर्ड ने भी अपनी जांच रिपोर्ट में डाक्टर की लापरवाही का खुलासा किया है। समाचारों के अनुसार गांव श्याम नगर के गजे सिंह 19 अप्रैल 2024 को अपनी पत्नी मीना को लेकर शहर के अंबेडकर चौक स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे थे। जहां डाक्टरों ने उसका चैकअप करने के बाद बताया कि मरीज को पथरी है। इसका ऑपरेशन किया जाएगा। परिवार द्वारा सहमति दिये जाने के बाद ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। गजे सिंह ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान मीना की अचानक तबीयत बिगड़ गई। डाक्टरों ने उसे रोहतक रैफर कर दिया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। गजे सिंह ने आरोप लगाया कि डाक्टर की लापरवाही के कारण उसकी पत्नी की मौत हुई। डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकारी अस्पताल के नेग्लीजेंसी बोर्ड ने पूरे मामले की जांच की। जांच रिपोर्ट में संबंधित सर्जन की लापरवाही बताते हुए कहा गया है कि वे टेबल पर मरीज की ब्लीडिंग नहीं रोक पाये। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर एक साल बाद डाक्टर के खिलाफ शहर थाना में एफआईआर दर्ज हुई है।
शहर थाना के प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल के सर्जन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि महिला का ऑपरेशन किस डाक्टर ने किया था।

Advertisement

Advertisement