For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निर्माण कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

11:36 AM Oct 14, 2024 IST
निर्माण कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
बहादुरगढ़ में रविवार को सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेते भाजपा नेता दिनेश कौशिक। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 13 अक्तूबर (निस)
भाजपा प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक ने रविवार को दिल्ली-रोहतक रोड के मरम्मत कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उनकी टीम के कई सदस्य भी साथ रहे। दिनेश कौशिक ने रोड कांट्रेक्टर भूपेंद्र सिंह एवं वर्क सुपरवाइजर प्रीतम सिंह व अधिकारियों से बात करते हुए सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। रिपेयर व ब्लैक टॉप का काम उच्च गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। दिनेश कौशिक ने बताया कि तीसरी बार की भाजपा सरकार जनता के प्रत्येक मुद्दे को मजबूती के साथ लेकर कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ से बेरी रोड का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है और बहादुरगढ़ से झज्जर रोड का टेंडर हो चुका है, फाइनेंशियल बीड खुलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा, और भी जो शहर के प्रमुख कार्य हैं मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर जल्द ही उनका पूरा करने का काम किया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुशासन विभाग रामकुंवार सैनी, विनोद कौशिक, राजेश कौशिक, राजू जून, रणजीत सिंह दहिया, टीनू शर्मा, मनोज वशिष्ठ, राजेंद्र शर्मा, जयदीप शर्मा एवं समस्त टीम मौजूद रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement