मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़क निर्माण में बरती कोताही, एक्सईएन, एसडीओ व जेई सस्पेंड

10:41 AM Nov 16, 2024 IST
हिसार में शुक्रवार को सड़क की जांच के दौरान अधिकारियों से बात करते कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा। -हप्र

हिसार, 15 नवंबर (हप्र)
जन स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने शुक्रवार को धिकताना गांव से धांसू गांव की सड़क निर्माण में कोताही बरतने पर एक्सईएन रजनीश कुमार, एसडीओ दलबीर सिंह राठी व जेई सुरेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के
निर्देश दिए हैं।
जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने शुक्रवार को धिकताना गांव से धांसू गांव की बनी नई सड़क (5.440 किमी) का निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने एसई अजीत सिंह को सड़क के निर्माण में प्रयोग हुई सामग्री की जांच कराने तथा एजेंसी के खिलाफ अनुबंध के अनुसार सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की सड़कों का निर्माण किया जाए। इन कामों को अच्छी क्वालिटी के साथ तय समय सीमा में पूरा किया जाए।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टैक्सपेयर के पैसों का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल व एसई अजीत सिंह उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement