विकास कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं : मिड्ढा
जींद, 29 नवंबर (हप्र)
जींद हलके के विकास कार्यों को लेकर विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को उन्होंने पंचायती राज और नगर परिषद अधिकारियों के साथ बैठक कर पिछले तीन वर्षों में किए गए विकास कार्यों और अधूरे कार्यों का विश्लेषण किया।
डॉ. मिड्ढा ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनका कहना था कि सरकार का लक्ष्य पारदर्शिता और गुणवत्ता से कार्य करना है, और इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बैठक में मिड्ढा ने अधिकारियों से तालाबों के सौंदर्यकरण और मॉडल लाइब्रेरी बनाने की योजना पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मॉडल लाइब्रेरी जल्द से जल्द स्थापित की जाए। इसके अलावा डिप्टी स्पीकर ने नगर परिषद अधिकारियों से शहर में लगाई गई लाइटों की संख्या और उनकी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था और स्वच्छता पर भी जोर दिया, ताकि शहर में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न हो। इस बैठक में डीएमसी गुलजार मलिक और पंचायती राज तथा नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित थे।