For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला के विरुद्ध अपराध पर कार्रवाई में कोताही, एएसआई को बनाया हवलदार

08:01 AM Jan 05, 2025 IST
महिला के विरुद्ध अपराध पर कार्रवाई में कोताही  एएसआई को बनाया हवलदार
Advertisement

फरीदाबाद, 4 जनवरी (हप्र)
वर्ष 2023 में महिला के विरुद्ध अपराध की एक शिकायत महिला थाना एनआईटी में प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच के संबंध में पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए, परंतु महिला एएसआई जगवती ने दिशा-निर्देशों के अंतर्गत कार्रवाई नहीं की तथा जारी निर्देशों की अवहेलना की, जिस पर महिला कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए गए। जांच के दौरान महिला एएसआई को दोषी पाया गया। जिस पर महिला कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उसको एएसआई से पदावनत (डिमोशन) कर हवलदार बनाया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस आयुक्त फरीदाबाद का पदभार संभालते ही सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया था कि जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत सभी कर्मचारी कार्य करेंगे, उच्च कार्यालय से जारी निर्देशों की दृढ़ता से पालन सुनिश्चित करेंगे, किसी भी भ्रष्ट कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement