नेगी ने सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास
रामपुर बुशहर (हप्र) :
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जनशिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के प्रवास के पहले दिन जिला के निचार उपमण्डल की ग्राम पंचायत पौंडा के काचे गांव में 62 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले विष्णु नारायण सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने 36 लाख 35 हजार रुपये की राशि से निर्मित पेयजल योजना काचे-कंगोस के स्रोत-विस्तार का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने काचे तथा विकासनगर गांव के आम जनमानस की समस्याओं को भी सुना तथा प्राप्त हुई सभी उचित मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया। बागवानी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वन अधिकार अधिनियिम-2006 के तहत जनजातीय जिला किन्नौर में निर्धन एवं उपेक्षित वर्गों को भूमि का मालिकाना हक प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है तथा इस दिशा में स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है।