नीतू खोखर का न्यायिक सेवा में हुआ चयन
10:08 AM Oct 17, 2024 IST
Advertisement
खरखौदा (सोनीपत), 16 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा सिविल सर्विसेज (न्यायिक शाखा) के परिणाम में खरखौदा से इनेलो नेता प्रीतम खोखर की पुत्रवधू नीतू खोखर ने भी सफलता प्राप्त की है। नीतू खोखर पेशे से एक शिक्षक हैं और वर्तमान में कुंडली स्थित राजकीय विद्यालय में अर्थशास्त्र की प्राध्यापक हैं। नीतू खोखर के चयन की सूचना मिलते ही घर पर उनके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया। परिणाम आने पर खुशी जाहिर करते हुए नीतू खोखर ने कहा कि न्यायिक सेवा में प्रवेश करना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। नीतू खोखर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता समाज के वंचित वर्ग को न्याय दिलाना रहेगी। इनेलो नेता प्रीतम खोखर ने कहा कि उनकी पुत्रवधू ने गांव थाना कलां के साथ ही क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।
Advertisement
Advertisement