For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नीट-यूजी के परिणाम से एनटीए की अक्षमता-भ्रष्टाचार आया सामने : एबीवीपी

08:51 AM Jun 10, 2024 IST
नीट यूजी के परिणाम से एनटीए की अक्षमता भ्रष्टाचार आया सामने   एबीवीपी
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

भिवानी, 9 जून (हप्र)
मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है। नीट-यूजी की परीक्षा के दिन भी देश के अलग-अलग स्थानों पर गड़बड़ियां सामने आई थीं। इससे यह भी स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां नहीं की थीं। यह बात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री राहुल वर्मा ने कही। वे राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी 2024) के आयोजन के दौरान गड़बड़ियों तथा परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया व परीक्षा परिणाम पर उठ रहे प्रश्नों के समाधान के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के आयोजन के दिन ही देश के अलग-अलग हिस्सों में गड़बड़ियां सामने आई थीं तथा अलग-अलग स्थानों पर सॉल्वर पकड़े गए तथा साथ ही कुछ स्थानों पर प्रश्न पत्र बांटने में भी गड़बड़ी मिली।
एबीवीपी प्रांत मंत्री राहुल वर्मा ने कहा कि नीट-यूजी की परीक्षा परिणाम के संदर्भ में अभ्यर्थियों के बीच गड़बड़ी का संदेह है, इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी-नेट आदि परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे।
नीट परीक्षा के आयोजन में जो गड़बड़ियां हुई हैं, उसके लिए इस पूरे विषय से संबद्ध नौकरशाही जिम्मेदार है। एबीवीपी हरियाणा के आयाम मेडिविजन के प्रांत संयोजक डा. ललित शर्मा ने कहा कि नीट परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यार्थियों की आत्महत्या करने के मामले हुए हैं, यह अत्यंत दुखद है। इस मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए जिससे छात्रों में परीक्षा के आयोजन को लेकर भरोसे की स्थिति बने।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×