NEET Paper Leak: दिल्ली कांग्रेस का नीट मामले पर भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा)
NEET Paper Leak: कांग्रेस की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं ने ‘राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी), 2024' की परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय के निकट विरोध प्रदर्शन किया।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष @devendrayadvinc जी के नेतृत्व में कांग्रेस के साथियों ने NEET पेपर लीक स्कैम का पुरजोर विरोध किया।
मोदी सरकार में हो रहे पेपर लीक से छात्रों का भविष्य अधर में है। ये छात्रों की कड़ी मेहनत और उनके माता-पिता की उम्मीदों पर वार है।
हम छात्रों के साथ ये… pic.twitter.com/QUyOxN9Ddi
— Congress (@INCIndia) June 21, 2024
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंतरिम अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने किया। अन्य राज्यों में भी विरोध प्रदर्शन किए गए।
आज @INCUttarPradesh के साथियों ने प्रदेश अध्यक्ष @kashikirai जी के नेतृत्व में NEET पेपर लीक स्कैम का जमकर विरोध किया।
तानाशाह सरकार कितना भी जोर लगा ले अन्याय के खिलाफ हमारी आवाज को नहीं दबा पाएगी।
हम छात्रों के साथ हैं। उन्हें न्याय दिलाकर ही रहेंगे। pic.twitter.com/lsHuf9Q23k
— Congress (@INCIndia) June 21, 2024
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-स्नातक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा गत पांच मई को आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 24 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। नीट के नतीजे चार जून को घोषित किए गए।
Congress workers of @INCTripura protested against the NEET-exam scam and increasing incidents of paper leaks under the leadership of State Congress President @Asishsahainc ji.
The Modi govt has become a paper leak government, which is pushing the lives of India's youth into the… pic.twitter.com/MFXE2pPeLU
— Congress (@INCIndia) June 21, 2024
बिहार और कुछ अन्य राज्यों में प्रश्नपत्र लीक होने और परीक्षा में अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए और कई उच्च न्यायालयों के साथ-साथ उच्चतम न्यायालय में भी याचिकाएं दायर की गई हैं।
The Congress workers in Arunachal Pradesh strongly protested against the ongoing NEET-exam scam.
The future of our students must be secured from the hands of the Modi government. We stand by the students and their demand for justice. pic.twitter.com/rpPXv9Y0BC
— Congress (@INCIndia) June 21, 2024