नीरपुर डे नाइट टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन
नारनौल, 19 दिसंबर (हप्र)
‘प्रशासन गांव की ओर अभियान’ के तहत बुधवार को गांव नीरपुर राजपूत के सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। सुशासन सप्ताह की शुरुआत पर आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने मैच का शुभारंभ किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद रही। इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रशासन गांव की ओर अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखना है। इसके साथ-साथ नागरिकों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराना भी इसका एक उद्देश्य है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने नशा मुक्त हरियाणा बनाने की दिशा में युवाओं से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग पढ़ाई के साथ-साथ खेल जैसी गतिविधियों में जरूर हिस्सा ले तथा बुराइयों से दूर रहे। क्रिकेट मैच के मुकाबले में प्रशासन इलेवन ने पुलिस इलेवन को 4 विकेट से हराया।
पहले खेलते हुए पुलिस इलेवन 19 ओवर में 112 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रशासन इलेवन ने 14.1 ओवर में ही 115 रन बना कर मैच जीत लिया।