For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डायमंड लीग से वापसी करेंगे नीरज चोपड़ा!

12:36 PM Jun 18, 2023 IST
डायमंड लीग से वापसी करेंगे नीरज चोपड़ा
Advertisement

नयी दिल्ली, 17 जून (एजेंसी)

Advertisement

मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे दुनिया के नंबर एक भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के 30 जून को लुसाने में वांडा डायमंड लीग के छठे चरण के साथ वापसी करने की संभावना है। मौजूदा ओलंपिक चैंपियन चोपड़ा ने अब तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन प्रतियोगिता की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस महीने के अंत में होने वाली इस प्रतियोगिता में भारतीय एथलीट प्रतिस्पर्धा पेश करता नजर आएगा। वेबसाइट के अनुसार, ‘भाला फेंक में भारतीय ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को चेक गणराज्य के याकुब वाडलेच और जर्मनी के जूलियन वेबर चुनौती देंगे।’चोपड़ा के 27 जून को चेक गणराज्य में गोल्डन स्पाइक ओस्त्रावा टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेने का कार्यक्रम है लेकिन अभी तक इस संबंध में उन्होंने औपचारिक घोषणा नहीं की है। इस 25 वर्षीय एथलीट ने 5 मई केा 88.67 मीटर के प्रयास के साथ दोहा डायमंड लीग का खिताब अपने नाम करके सत्र की शानदार शुरुआत की थी। इसी साल हंगरी के बुडापेस्ट में 19 से 27 अगस्त तक विश्व चैंपियन, डायमंड लीग फाइनल और एशियाई खेल भी होने हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement