मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रेनिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएंगे नीरज चोपड़ा

07:44 AM Nov 09, 2024 IST
फाइल फोटो

नयी दिल्ली, 8 नवंबर (एजेंसी)
स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा अगले साल होने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारी शुरू करने की मुहिम में सत्र के इतर ट्रेनिंग के लिए इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम जाएंगे। ओलंपिक में दो बार के पदक विजेता 26 वर्षीय नीरज अंतिम बार सितंबर में डायमंड लीग फाइनल में खेले थे। वह दक्षिण अफ्रीका के इस शहर में ट्रेनिंग के लिए 31 दिन रहेंगे। उनकी ट्रेनिंग का खर्चा खेल मंत्रालय उठाएगा। चोपड़ा ने टोक्यो और पेरिस ओलंपिक से पहले भी कई बार पोटचेफस्ट्रूम में ट्रेनिंग की है। उन्होंने जनवरी 2020 में भी वहां एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। चोपड़ा पूरे वर्ष जांघ की मांसपेशियों की परेशानी से जूझते रहे, जिससे पेरिस ओलंपिक और डायमंड लीग फाइनल में उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ। उन्होंने सत्र के अंत में डॉक्टरों से परामर्श लेने की बात कही थी। लेकिन 27 सितंबर को चोपड़ा ने चोट की चिंताओं को खारिज कर करते हुए कहा था कि वह अपनी तकनीक सुधारने की कोशिश करेंगे।

Advertisement

Advertisement