For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Neeraj Chopra : चुनौतियों का सामना करने के लिए सचिन जैसी ‘सुपरपावर' चाहते हैं नीरज, कहा- धीरे-धीरे समझ रहा प्रवाह की अवधारणा

06:36 PM Jun 30, 2025 IST
neeraj chopra   चुनौतियों का सामना करने के लिए सचिन जैसी ‘सुपरपावर  चाहते हैं नीरज  कहा  धीरे धीरे समझ रहा प्रवाह की अवधारणा
फाइल फोटो
Advertisement

नई दिल्ली, 30 जून (भाषा)
Neeraj Chopra : भारत के भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने कहा कि वह चुनौतियों का सामना ठंडे दिमाग से करने के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसी ‘सुपरपावर' पाना चाहते हैं। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता 27 वर्ष के चोपड़ा ने यह भी कहा कि धीरे-धीरे प्रवाह की अवधारणा समझ रहे हैं, जब उनके दिग्गज कोच जान जेलेंजी ने उन्हें भाला फेंकने से पहले 18 बरस के युवक की तरह किसी तनाव के बिना दौड़ने की सलाह दी।

Advertisement

अब तक मैदान से भीतर और बाहर उन्हें सर्वश्रेष्ठ सलाह चेक कोच जेलेंजी से मिली है, जिनके नाम 98 . 48 मीटर का भालाफेंक का विश्व रिकॉर्ड है। चोपड़ा ने ‘स्टार स्पोटर्स' और ‘जियो हॉटस्टार' से कहा कि जब भी मैं थ्रो फेंकता हूं तो काफी ऊर्जावान रहता है। हालांकि कोच ने मुझसे कहा कि मुझे प्रवाह के साथ दौड़ना है। मुझे 18 वर्ष के लड़के की तरह बिना किसी तनाव के दौड़ना है।

मैं धीरे धीरे प्रवाह की अवधारणा समझ रहा हूं। किसी भी खेल में प्रवाह महत्वपूर्ण है। मसलन रोजर फेडरर इतनी गरिमा और लय के साथ खेलते हैं कि पता ही नहीं चलता कि वह इतना प्रयास कर रहे हैं। मैं अपने अभ्यास में वही उतारना चाहता हूं। यह पूछने पर कि वह किस क्रिकेटर की सुपरपावर भालाफेंक में उतारना चाहेंगे चोपड़ा ने कहा कि सचिन तेंदुलकर। उन्होंने इतने साल तक इतने शानदार तरीके से देश का प्रतिनिधित्व किया। इतने महान गेंदबाजों की चुनौतियों का सामना करके भी शानदार प्रदर्शन किया।

Advertisement

मैं वही सुपरपावर लेना चाहूंगा और वैसे ही खेलना चाहूंगा। इससे मुझे शांत रहकर चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी। बेंगलुरू में पांच जुलाई को विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर के गोल्ड टूर्नामेंट एनसी क्लासिक की मेजबानी कर रहे चोपड़ा ने मई में दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर की बाधा पार की।

Advertisement
Tags :
Advertisement