For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Neeraj Chopra : सिर्फ खेल तक सीमित रिश्ता, पाक एथलीट अरशद नदीम से रिश्तों पर नीरज ने तोड़ी चुप्पी

11:50 PM May 15, 2025 IST
neeraj chopra   सिर्फ खेल तक सीमित रिश्ता  पाक एथलीट अरशद नदीम से रिश्तों पर नीरज ने तोड़ी चुप्पी
फाइल फोटो
Advertisement

दोहा, 15 मई (भाषा)

Advertisement

Neeraj Chopra : स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने स्पष्ट किया कि उनकी और अरशद नदीम की कभी भी करीबी दोस्ती नहीं थी। साथ ही कहा कि हाल में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चीजें पहले जैसी नहीं रहेंगी।

पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चोपड़ा और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर अपशब्दों का सामना करना पड़ा था क्योंकि इस स्टार एथलीट ने बेंगलुरु में एनसी क्लासिक में पाक के नदीम को आमंत्रित किया था। हालांकि यह अब स्थगित हो चुकी है। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन ने चोपड़ा से यहां डायमंड लीग की पूर्व संध्या पर नदीम के साथ दोस्ती के बारे में पूछे जाने पर स्पष्ट जवाब दिया। नदीम ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।

Advertisement

चोपड़ा कहा कि सबसे पहले मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरा (नदीम के साथ) बहुत मजबूत रिश्ता नहीं है। हम कभी भी करीबी दोस्त नहीं थे। इस वजह (भारत-पाक सीमा पर तनाव) से अब हमारे बीच बातचीत पहले जैसी नहीं होगी। पर अगर कोई मुझसे सम्मान से बात करता है तो मैं भी सम्मान से ही बात करता हूं। बतौर खिलाड़ी हमें बातचीत करनी होगी।

दुनिया भर में खेल समुदाय में मेरे कुछ अच्छे दोस्त हैं जो सिर्फ भाला फेंक में ही नहीं हैं बल्कि अन्य खेलों में भी हैं। अगर कोई मुझसे सम्मानपूर्वक बात करता है तो मैं भी उससे पूरे सम्मान के साथ बात करूंगा। हरियाणा के स्टार ने कहा कि भाला फेंक में बहुत छोटा समुदाय है। हर कोई अपने देश के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा है और हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement