For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नीरज भारती को मिली सीएम सुक्खू से विकास की गारंटी

09:10 AM Jun 23, 2025 IST
नीरज भारती को मिली सीएम सुक्खू से विकास की गारंटी
Advertisement

शिमला, 22 जून (हप्र)
अपनी बेबाक टिप्पणियों से हिमाचल प्रदेश की राजनीति में अक्सर राजनीतिक तूफान खड़ा कर देने वाले कांग्रेस के युवा नेता व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार चौधरी के पुत्र नीरज भारती और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच चल रही भ्रांतियां दूर हो गई हैं। इन दोनों नेताओं के बीच आज शिमला में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर में मुलाकात हुई। इस दौरान नीरज भारती के साथ उनकी पत्नी माेनिका भारती भी साथ थीं। इस मुलाकात के बाद नीरज भारती ने सोशल मीडिया पोस्ट में फोटो डाले। अपने चिर-परिचित अंदाज में फेसबुक पर लंबी पोस्ट लिखी, जिसमें सबकुछ सुलझने की जानकारी दी।
नीरज भारती ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से अब कोई नाराजगी नहीं रह गई है और सुक्खू ने उन्हें विकास की गारंटी दी है जिसके बाद दोनों नेताओं में चल रही सभी भ्रांतियां दूर हो गई हैं और सभी गिले शिकवे खत्म हो गए हैं। नीरज भारती ने कहा कि बड़े भाई सुक्खू ने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्याें को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की गारंटी दी है।
उन्होंने लिखा, मुख्यमंत्री एवं बड़े भाई सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ उनके सरकारी आवास पर सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई। कुछ भ्रांतियों और तालमेल की कमी से उत्पन्न मतभेदों को लंबी और सकारात्मक बातचीत के बाद दूर कर लिया गया है। पोस्ट में लिखा है मुख्यमंत्री ने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की गारंटी दी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि किसी भी अनुचित हस्तक्षेप या दलालों की भूमिका की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई होगी।

Advertisement

सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा
नीरज भारती ने ये भी लिखा कि मेरा एकमात्र उद्देश्य अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूर्ण करना है। मुख्यमंत्री ने सीधे संपर्क की सुविधा प्रदान की, ताकि जो भी कार्य हों, वो सीधा मुख्यमंत्री के ध्यान में लाकर उन कार्यों को पूरा किया जा सके। इस तरह की व्यवस्था के लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। सुक्खू ने हमें जो समय और सहयोग प्रदान किया, उसके लिए मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। नीरज भारती ने फेसबुक हैंडल पर लिखा कि ज्वाली के विकास के लिए हम मिलकर कार्य करेंगे। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह नीरज भारती ने सोशल मीडिया पर अपने पिता चौधरी चंद्र कुमार जोकि सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, के मंत्रिमंडल से इस्तीफे की बात कही थी जिसे चंद्र कुमार ने खारिज कर दिया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement