मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नीमवाला की बस हुई खराब, किया प्रदर्शन

01:08 PM Aug 06, 2022 IST
Advertisement

मोरनी (निस) : पंचकूला- नीमवाला रूट की बस दो दिन से न आने से कई पंचायतों के ग्रामीण व स्कूली छात्र परेशान हैं। छात्रों व दैनिक नौकरीपेशा लोगों में विभाग के प्रति रोष है। इस रूट से प्रतिदिन स्कूल, पंचकूला व मोरनी स्थित शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई व कोर्स करने के लिए सैंकड़ों छात्र जाते हैं। शाम को पंचकूला से नीमवाला जाने वाली बस के अभाव में अब इन्हें आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह सुबह 9 बजे वाला टाइम भी मिस हो रहा है जिसमें स्कूली छात्रों के साथ नौकरीपेशा लोग भी जाते हैं। पंचकूला बस स्टैंड पर नीमवाला की बस न जाने पर प्रदर्शन किया गया। धारला के पूर्व सरपंच सुरेश पाल व दाबसु की सरपंच दीपा शर्मा ने बताया कि अचानक से बस के बंद होने से काफी परेशानी आ गई है। स्कूल व कॉलेज जाने वाले बच्चों को निजी वाहनों में जाना पड़ रहा है। दैनिक यात्री अलग से परेशान हैं क्योंकि मासिक पास बनवाने के बाद भी निजी वाहनों में महंगा किराया देना पड़ रहा है। वहीं परिवहन विभाग के पंचकूला डिपो पर संपर्क करने पर जानकारी मिली की बस खराब है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
नीमवालाप्रदर्शन,
Advertisement