मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नीमा ने मनाया परिवार मिलन, लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व

09:05 AM Jan 16, 2024 IST
कैथल में लोहड़ी पर्व पर डाॅक्टरों को सम्मानित करते एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र

कैथल, 15 जनवरी (हप्र)
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन की ओर से परिवार मिलन, लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का आयोजन पंजाबी वेलफेयर सभा में किया गया।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के करीब 70 सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। रामायण विषय पर एक क्विज का आयोजन किया गया तथा लोहड़ी संक्रांति से संबंधित प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। लोहड़ी प्रज्वलन एसोसिएशन के प्रधान डॉक्टर प्रदीप शर्मा ने किया तथा मंच का संचालन डॉक्टर सतपाल शर्मा व राजेंद्र ठकराल ने किया।
डॉक्टर कृष्ण मोहन मेहंदीरत्ता ने एक हास्य प्रश्नोत्तरी आयोजित की, जिसका सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप शर्मा ने आए हुए सदस्यों का धन्यवाद किया।
इस मौके पर डॉक्टर राजेंद्र कुमार, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉक्टर ओम शंकर आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement