For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की जरूरत : गुतारेस

08:45 AM Sep 09, 2023 IST
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की जरूरत   गुतारेस
Advertisement

नयी दिल्ली, 8 सितंबर (एजेंसी)
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि भारत की जी20 की अध्यक्षता ऐसे क्रांतिकारी बदलाव लाने में कारगर होगी जिनका दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है। भारत द्वारा अपनाया गया ‘एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य’ थीम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, यदि हम वास्तव में एक वैश्विक परिवार हैं, तो आज हमें ऐसा दिखना चाहिए।’ वैश्विक संस्थानों की बात पर गुतारेस ने कहा, ‘वैश्विक वित्तीय ढांचा पुराना, निष्कि्रय और अन्यायपूर्ण है। इसमें गहन ढांचागत सुधारों की जरूरत है और यही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बारे में भी कहा जा सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि आज के विश्व की वास्तविकताओं को परिलक्षित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की जरूरत है।’ गुतारेस ने कहा, ‘हमें 21वीं सदी को प्रदर्शित करना होगा, इसलिए मैं ऐसे साहसिक कदम उठाने की वकालत करता आ रहा हूं जिनमें वैश्विक संस्थाओं को वास्तविक रूप में सार्वभौमिक बनाया जाए।’संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, ‘दुनिया का भविष्य बहुध्रुवीय है, लेकिन हमारे बहुपक्षीय संस्थानों में गुजरे जमाने की झलक मिलती है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या यह भारत के यूएनएससी का सदस्य बनने का समय है, इस प्रश्न के उत्तर में गुतारेस ने कहा, ‘यूएनएससी में कौन शामिल होगा, इसका निर्णय मुझे नहीं करना है।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×