कांग्रेस के आक्रामक रुख के बीच राजग एकजुट
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं ने बुधवार को यहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह की डॉ बीआर अंबेडकर पर हालिया टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के आक्रामक रुख का मुकाबला करने के तरीके भी शामिल थे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, शाह ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि विपक्षी पार्टी ने ‘कुछ टूलकिट की मदद से राजनीतिक विमर्श गढ़ने के लिए उनके बयानों को तोड़-मरोड़ कर एवं गलत तरीके से पेश किया।’
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती के अवसर पर आयोजित बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, जेडी(यू) नेता राजीव रंजन सिंह, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, जेडी(एस) नेता एचडी कुमारस्वामी भी मौजूद थे। एक सूत्र ने कहा, ‘बैठक में सभी नेताओं ने फर्जी बयानों का मुकाबला करने पर विचार-विमर्श किया और इसके बजाय सरकारी नीतियों के सफल कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया।’ सूत्र ने कहा कि राजग सहयोगियों के बीच बेहतर समन्वय पर भी चर्चा की गयी।