For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुझ निर्दलीय को एनडीए ने बनाया राज्यसभा सांसद

10:39 AM Nov 24, 2023 IST
मुझ निर्दलीय को एनडीए ने बनाया राज्यसभा सांसद
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनसमस्याएं सुनते राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 23 नवंबर (हप्र)
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि उनको वोट का कोई लालच नहीं है, उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और एनडीए ने उनको राज्यसभा सांसद बनाने में मदद की। इसी कारण वे सरकार के हिस्सा ही हैं और सीएम के निर्देश पर जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जनसमस्याएं सुनते हुए सरकार की नीतियों का धरातल पर लाभ पहुंचाने में लगे हैं। हरियाणा में विकास को आगे बढ़ाने के लिए ही वे सरकार के साथ जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं।
सांसद कार्तिकेय शर्मा बृहस्पतिवार को गांव सांतौर, सांवड़, नरसिंहवास, रामपुरा व दादरी शहर में जनसंवाद कार्यक्रमों में शिरकत के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। सांसद ने माना कि हरियाणा में परिवार पहचान पत्रों में खामी हैं। व्यवस्था परिवर्तन को लेकर ऐसी समस्याएं आ रही हैं, हालांकि सांसद व विधायक ऐसी समस्याओं के निवारण के लिए फील्ड में उतरे हुए हैं तो अधिकारियों के साथ मिलकर समाधान करवा रहे हैं। सांसद ने कहा कि गांवों में विकास कार्यों में देरी का कारण पर्यावरण प्रदूषण है तो कहीं टेंडर होने के बाद की प्रक्रिया है। एनजीटी के नियमों में बदलाव होने पर दोबारा से धरातल पर विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा भी की और जल्द समाधान करने बारे निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम नवीन कुमार, भूमि विकास बोर्ड से सुनील शर्मा, नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी, रामकिशन शर्मा, राजेश बंटी व दीपक रानीला सहित जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement