मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंद्रबाबू नायडू होंगे आंध्र प्रदेश के सीएम, NDA विधायक दल की बैठक में लगी मोहर

11:29 AM Jun 11, 2024 IST
एन चंद्रबाबू नायडू। फाइल फोटो

अमरावती, 11 जून (भाषा)

Advertisement

Chandrababu Naidu News: आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), जनसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों की एक बैठक मंगलवार को विजयवाड़ा में हुई, जिसमें टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू को विधानसभा में एनडीए का नेता चुना गया।

बताया जा रहा है कि बैठक के बाद एनडीए के नेता राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से मुलाकात करेंगे और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में नायडू के नाम का प्रस्ताव रखेंगे।

Advertisement

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में नायडू के साथ जनसेना और भाजपा के कुछ नेता 12 जून को मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। नायडू 12 जून को पूर्वाह्न 11.27 बजे गन्नवरम हवाईअड्डे के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में शपथ ग्रहण कर सकते हैं।

टीडीपी के आधिकारिक समाचार बुलेटिन के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के कुछ मंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। आंध्र प्रदेश में एनडीए ने हाल में संपन्न लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है।

Advertisement
Tags :
Andhra Pradesh NDA LeaderChandrababu NaiduHindi NewsNational PoliticsNDA Legislature PartyNDA meetingआंध्र प्रदेश एनडीए नेताएनडीए बैठकएनडीए विधायक दलचंद्रबाबू नायडूराष्ट्रीय राजनीतिहिंदी समाचार