मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनसीपी करती है ओपीएस का समर्थन : मराठा वीरेंद्र

12:36 PM Jun 20, 2023 IST

करनाल (हप्र) : नेशनल हाईवे 44 स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में नांगल चौधरी से चंडीगढ़ जा रही पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की टीम पहुंची। जहां पहुंचने पर समिति के पदाधिकारियों का एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष मराठा वीरेंद्र वर्मा ने फुलमालाओं से स्वागत किया। वहीं एनसीपी प्रदेशाध्यक्ष मराठा ने पुरानी पेंशन बहाली सहित समिति की अन्य मांगो का समर्थन किया। मराठा ने भरोसा दिया की एनसीपी गठबंधन सरकार आने पर पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल, प्रदेश महासचिव ऋषि नैन, जिला प्रधान संदीप टूरण, राजेंद्र पुनिया, पुष्पाल कंबोज सहित अन्य ने बताया कि पुरानी पेंशन संकल्प साइकिल यात्रा जो 2 जून से नांगल चौधरी से प्रारंभ हुई और इसका समापन 23 जून को चंडीगढ़ में होगा। प्रदेशाधक्ष मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि एनसीपी कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम का समर्थन करती हैं और विश्वास दिलाती है कि हरियाणा में एनसीपी गठबंधन की सरकार आते ही पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी।

Advertisement

Advertisement